Breaking News: तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 2 घायल
अलीगढ़: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर, मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने का चांस लेना होगा : जेम्स एंडरसन
गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मंगल को चमकी इन नंबर वालों की लक, पलक झपकते ही मिली ढेर सारी खुशियां
US Tariff Policy: 14 देशों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ; भारत को इस वजह से मिली बड़ी राहत
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कर रहा कारोबार
अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव को बताया 'भाई', बोले- 'वो मेरे पसंदीदा अभिनेता'
तमिलनाडु: रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत

ब्रांड नरेंद्र मोदी बीजेपी पर भारी, 70 फीसदी फिर से चुनेंगे प्रधानमंत्री पद पर

आईएएनएस-सीवोटर स्टेट ऑफ द नेशन रिपब्लिक डे सर्वे के 56.4 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से बहुत अधिक संतुष्ट है.

आईएएनएस-सीवोटर स्टेट ऑफ द नेशन रिपब्लिक डे सर्वे के 56.4 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से बहुत अधिक संतुष्ट है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
pm modi

मोदी को फिर प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता है भारत.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

आईएएनएस-सीवोटर स्टेट ऑफ द नेशन रिपब्लिक डे सर्वे के 56.4 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से बहुत अधिक संतुष्ट है, जबकि 62.3 फीसदी ने यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कही. रविवार को जारी सर्वे के अनुसार 70 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि अगर उन्हें सीधे चुनने का मौका मिले, तो वे फिर से मोदी को चुनने के लिए तैयार हैं. यह निष्कर्ष ऐसे समय में सामने आए हैं जब राष्ट्र नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों से गुजर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः EU संसद में CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया तो भारत ने कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

56.4 केंद्र सरकार से संतुष्ट
सर्वे के मुताबिक 56.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से बहुत अधिक संतुष्ट हैं, 23.8 फीसदी ने कहा कि वे 'कुछ हद तक संतुष्ट' हैं और सिर्फ 19.8 फीसदी ने कहा कि वे 'संतुष्ट नहीं' हैं. पूर्वोत्तर जोरदार तरीके से भाजपा का बना हुआ है. यहां 82.1 फीसदी लोगों ने कहा कि वे भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से 'बहुत संतुष्ट' हैं जबकि इस तरह के समर्थन का राष्ट्रीय औसत 56.4 फीसदी है. छत्तीसगढ़ जैसे गैर-भाजपा शासित राज्य भी भाजपा को 60.1 फीसदी की मंजूरी देते हैं, लेकिन तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे राज्य में लोग केंद्र में भाजपा के होने के खिलाफ हैं और यहां केवल 3.9 फीसदी ने कहा कि वे केंद्र सरकार से 'बहुत संतुष्ट' हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना वायरस की दस्तक! जयपुर के अस्पताल में भर्ती हुआ संदिग्ध मरीज

543 लोकसभा सीटों पर हुआ सर्वे
आईएएनएस-सीवीओटर स्टेट ऑफ द नेशन सर्वे के निष्कर्षों से यह तथ्य साफ है कि कि ब्रांड मोदी ब्रांड भाजपा पर भारी पड़ रहा है. 56.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे भाजपा से 'बहुत अधिक संतुष्ट' हैं, जबकि 62.3 फीसदी ने यही बात मोदी के लिए कही और 20.9 फीसदी ने कहा कि वे 'कुछ हद तक संतुष्ट' हैं. सर्वे के अनुसार, सिर्फ 16.8 फीसदी लोगों ने मोदी के प्रति अपनी सहमति जाहिर की. इस सर्वे का सैंपल साइज 30,240 लोगों का रहा और यह 543 लोकसभा सीटों में फैला था. यह सर्वे 25 जनवरी तक 12 हफ्तों तक किया गया.

HIGHLIGHTS

  • 56.4 फीसदी भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से बहुत अधिक संतुष्ट.
  • पूर्वोत्तर जोरदार ढंग से भाजपा का बना हुआ है, जहां 82.1 फीसदी संतुष्ट.
  • तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे राज्य केंद्र में भाजपा के खिलाफ हैं.
Narendra Modi BJP INDIA Prime Minister Survey
      
Advertisment