Advertisment

गाय के बछड़े को मारने पर समाज से किया बायकॉट, दलित ने गम में की खुदकुशी

उत्तरप्रदेश के एक मजदूर ने इसलिए ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली क्योंकि उसके हाथों गलती से एक गाय का बछड़ा मर गया था।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गाय के बछड़े को मारने पर समाज से किया बायकॉट, दलित ने गम में की खुदकुशी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

उत्तरप्रदेश के एक मजदूर ने इसलिए ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली क्योंकि उसके हाथों गलती से एक गाय का बछड़ा मर गया था। गाय के बछड़े के मरने के बाद पूरे गांव ने उसे समाज से बायकॉट कर दिया।

गोंडा में इतियाथोक के गोपालपुर बरांदी गांव से पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव का बरामद किया। इस युवक का नाम रामू (18) है। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

इतियाथोक पुलिस ने बताया, 'रामू एक मजदूर किसान था जो अपने घर में तीन भाई और मां के साथ रहता था। जब उसे मालूम हुआ कि गांव वालों ने उसका बायकॉट करने का फैसला लिया है। इसके बाद ही उसने खुदकुशी का कदम उठाया है। मामले में रामू के घर से एफआईआर कराने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा।'

और पढ़ें: श्रीनगर में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, जवानों ने आंसू गैस छोड़े

गांव की प्रधान उषा देवी के पति बलराम तिवारी ने बताया, 'तीन दिन पहले रामू अपने जानवरों को खेत पर चराने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान उसने एक बछड़े को हथौड़ा मार दिया। रामू ने अपने जानवरों को खेत में ही बांध दिया। कुछ देर बार उसे लोगों ने बताया कि उसके बछड़े की मौत हो गई है। पंचायत ने इस मामले में बैठक के बाद कुछ फैसला लेने की बात कही थी।'

तिवारी ने कहा कि जिसके भी हाथों गोहत्या होती है उसे गांव से बाहर रहना पड़ता है और पूरे एक साल तक खुद ही पकाकर खाना होता है।

और पढ़ें: मानव ढाल मामले में सेना को मिलेगा मोदी सरकार का साथ, पुलिस दर्ज कर चुकी है FIR

Source : News Nation Bureau

Boycot for killing a calf Dalit Calf dalit suicide cow
Advertisment
Advertisment
Advertisment