आसिफ अली निजामी और नाजिम निजामी (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह से जुड़े दोनों उलेमा सुरक्षित हैं और दोनों सोमवार को दिल्ली लौट आएंगे।
हाल ही में खबर आई थी कि दोनों उलेमा पाकिस्तान गए थे जिसके बाद से वे लापता हो गए थे। भारत सरकार दोनों उलेमाओं की सुरक्षित वापसी के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई थी। दोनों हाल ही में पाकिस्तान में लापता हो गए थे।
सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने सैयद नाजिम अली निजामी से बात की है जो कराची में हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वे लोग सुरक्षित हैं और कल (सोमवार) दिल्ली लौटेंगे।'
I just spoke to Syed Nazim Ali Nizami in Karachi. He told me that they are safe and will be back in Delhi tomorrow. #Nizamuddin
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 19, 2017
पाकिस्तान ने शनिवार को भारत को बताया था कि दोनों उलेमा का पता चल गया है और वे कराची पहुंच गए हैं। आसिफ निजामी 80 साल के हैं और वह हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीं हैं।
इसे भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज ने की पाकिस्तान से बात, लापता मौलवियों के बारे में मांगी जानकारी
वह अपनी बहन से मिलने आठ मार्च को अपने भतीजे नाजिम अली निजामी के साथ पाकिस्तान गए थे। जिसके बाद दोनों लापता हो गए थे। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों आखिर कैसे लापता हो गए।
Source : News Nation Bureau