मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेत में खेलते वक्त एक चार साल का मासूम खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। वह लगभग 30 फुट नीचे गड्ढे में फंसा हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बच्चे की सलामती की ईश्वर से कामना की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में अखिलेश यादव का चार वर्षीय बालक दीपेंद्र खेलते समय बुधवार की दोपहर केा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बच्चे की हर गतिविधि पर कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है, वहीं बोरवेल के गड्ढे के समानांतर एक और गड्ढा खोदा जा रहा है। जेसीबी मशीन इस काम में लगी है और प्रशासनिक अमले के साथ राहत और बचाव दल अपने अभियान में जुटा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा, छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है। मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे। हम सभी मिलकर प्रार्थना करें।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा, छतरपुर जिले के नारायणपुर ग्राम के पांच वर्षीय दीपेन्द्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार दुखद है। जिला प्रशासन दीपेन्द्र को शीघ्र बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। ईश्वर से बच्चे के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS