सिक्किम में चीन के साथ विवाद के बीच भारत और वियतनाम ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

चीन के अड़ियल रवैये के बीच भारत और वियतनाम अपने हितों की रक्षा के लिये कड़े कदम उठाने और राणनीतिक संबंधों को मज़बबूत करने पर चर्चा की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सिक्किम में चीन के साथ विवाद के बीच भारत और वियतनाम ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

वियतनाम के उपप्रधानमंत्री फाम बिन्ह मिन्ह के साथ भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

चीन के अड़ियल रवैये के बीच भारत और वियतनाम अपने हितों की रक्षा के लिये कड़े कदम उठाने और राणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा की।

Advertisment

वियतनाम के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह ने अपनी चार दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत और वियतनाम के बीच हुए उच्च स्तरीय समझौतों पर हुई प्रगति पर विचार किया। साथ ही दोनों देशों के बीच स्थायी और मज़बूत संबंधों को कायम रखने पर चर्चा हुई।

वियतनाम के उपप्रधानमंत्री की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है और साउथ चाइना सी में चीन अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

वियतनाम और दूसरे देश जैसे ब्रूनेई, फिलिपींस का चीन के साथ समुद्री सीमा को लेकर विवाद है और इस मुद्दे को पूर्वी एशिया में राजनयिक तौर पर बड़ा मसला माना जा रहा है।

और पढ़ें: चीन को भारत ने किया बेनकाब, पीएम मोदी-जिनपिंग की बैठक नहीं थी तय

साउथ चाइना सी में वियतनाम की तरफ से तेल की खोज के लिये भारतीय कंपनियों को मिले ठेके पर चीन को आपत्ति है। चीन का कहना है कि उस इलाके में चीन का अधिकार है।

हालांकि भारत चीन की इस आपत्ति को नज़रअदाज़ करता रहा है। भारत का कहना है कि वियतनाम के साथ समझौता अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत है और इसमें वो वियतनाम की सहायता करता रहेगा।

और पढ़ें: विपक्ष से रूठे नीतीश को मनाएंगे राहुल, पार्टी नेताओं को दी हिदायत

आर्थिक सहयोग पर उन्होंने कहा, 'कई भारतीय कंपनियां जैसे टाटा, ओएनजीसी विदेश वहां पर बिजली औऱ तेल की खोज में निवेश कर रही हैं।'

वो भारत और आशियान देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे और अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि शांति, स्थिरता, सुरक्षा, समुद्री और हवाई मार्गों का मुक्त उपयोग अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत व्यापार करने पर चर्चा की गई।

और पढ़ें: त्रिपुरा: तृणमूल, कांग्रेस के विधायक देंगे राम नाथ कोविंद को समर्थन

Source : News Nation Bureau

china INDIA vietnam
      
Advertisment