बॉम्बे HC ने महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या की CBI या SIT से जांच कराए जाने की मांग पर महाराष्ट्र सरकार, राज्य के DGP और CBI को नोटिस जारी किया है. दिल्ली में रहने वाले वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका दायर की थी. उन्होनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिरह की. बॉम्बे HC ने दो हफ्ते में जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 22 मई को होगी.
यह भी पढ़ें- किम जोंग को लेकर अटकलें और तेज, अब फैसला भी नहीं ले पा रहे हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मांग की जा रही है। इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. पालघर संतों की मॉब लिंचिंग के मामले में 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर सियासत में भी गर्माहट बरकरार है.
दो साधुओं की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 16 अप्रैल की रात जब दो साधू और उनका ड्राइवर किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे. जहां उनके वाहन को पालघर जिले के एक गांव के पास रोक लिया गया. जहां भीड़ ने तीनों को कार से निकाल कर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला गया. इन संतों की हत्या के मामले में अभी जांच होनी है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस आखिर भीड़ ने ऐसा क्यों किया.