Advertisment

बिलकिस बानो रेप केस: बंबई हाईकोर्ट ने 12 दोषियों की उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार

कोर्ट ने छह लोगों को बरी किए जाने के फैसले को भी पलट दिया है। जिनमें डॉक्टर और पुलिसवाले शामिल हैं। इनपर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिलकिस बानो रेप केस: बंबई हाईकोर्ट ने 12 दोषियों की उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार
Advertisment

बंबई हाईकोर्ट ने गुजरात में मार्च 2002 में हुए दंगों के दौरान बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 में से तीन दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

सीबीआई ने 2016 में कोर्ट के समक्ष पेश अपनी याचिका में इसे 'जघन्यतम अपराध' करार देते हुए निचली अदालत द्वारा तीन मुख्य दोषियों- गोविंद नई, शैलेश भट्ट और जसवंत नई को दिए गए आजीवन कारावास की जगह मृत्युदंड दिए जाने की मांग की थी।

हाईकोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत द्वारा पांच पुलिसकर्मियों को बरी किए जाने के फैसले को भी खारिज कर दिया और सीबीआई को उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए।

सीबीआई ने साक्ष्यों को आधार बनाते हुए दलील दी कि तीनों मुख्य आरोपियों ने पांच महीने की गर्भवती बिलकिस बानो, उसकी मां और बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। बानो की उम्र उस समय 19 वर्ष थी।

इसे भी पढ़ेंः भाई के सामने बहनों से छेड़छाड़, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

सीबीआई ने बताया कि भट्ट ने बिलकिस बानो की तीन साल की बेटी को छीनकर उसका सिर पत्थर पर दे मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। जांच एजेंसी ने कहा कि तीनों दोषियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए, ताकि समाज को 'सख्त संदेश' दिया जा सके।

क्या है मामला

यह दिल दहला देने वाली घटना तीन मार्च, 2002 को गुजरात दंगों के दौरान हुई थी। दंगा गोधरा में ट्रेन अग्निकांड के बाद भड़का था। दाहोद के पास देवगढ़-बरिया गांव में दंगाई भीड़ ने बिलकिस बानो और उनके परिवार के 10 से अधिक सदस्यों पर हमला कर दिया था। दंगाइयों ने इस दौरान कई लोगों की जान ले ली थी। हालांकि बिलकिस बानो और दो अन्य दंगाई भीड़ से जिंदा बच निकलने में कामयाब रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध एजेंट आफताब फैजाबाद से गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने बिलकिस बानो केस में सुनाया फैसला
  • आरोपियों की अपील को खारिज कर बरकरार रखा गया उम्रकैद की सजा

Source : News Nation Bureau

rape case Bombay High Court bilkis bano
Advertisment
Advertisment
Advertisment