जाकिर नाईक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया झटका, NIA की चार्जशीट के खिलाफ याचिका खारिज

कोर्ट ने नाईक की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपने खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट को चुनौती दी थी।

कोर्ट ने नाईक की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपने खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट को चुनौती दी थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जाकिर नाईक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया झटका, NIA की चार्जशीट के खिलाफ याचिका खारिज

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक (फाइल फोटो)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने नाईक की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपने खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट को चुनौती दी थी।

Advertisment

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उस अनुरोध को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने पासपोर्ट के निलंबन को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी करने को कहा था।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'याचिका में मांगी गयी अन्य राहतों के संदर्भ में हमें यह नजर नहीं आता कि यह अदालत कैसे इन बिन्दुओं पर विचार कर सकती है जबकि याचिकाकर्ता जांच एजेंसियों के सामने पेश ही नहीं हुआ। याचिकाकर्ता मलेशिया में बैठा है और वह जांच एजेंसियों को जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश देने की मांग कर रहा है।'

नाईक की याचिका पर न्यायमूर्ति आर एम सावंत और न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की खंडपीठ सुनवाई कर रही थी। बता दें कि नाइक पर सांप्रदायिक और अशांति फैलाने का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश ने कहा- गठबंधन का नेता कौन यह लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर, अभी बीजेपी को हराना लक्ष्य

नाईक के खिलाफ एनआईए और ईडी जांच कर रहा है। इससे पहले बांग्लादेश ने कहा था कि पीस टीवी पर नाईक का भाषण ढाका में 2016 के हमले की एक वजह थी।

इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी। नाईक के गैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को 2016 में ही अवैध घोषित कर दिया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Zakir Naik Bombay High Court
Advertisment