शिवसेना को बॉम्बे HC का बड़ा झटका, विधायक का निर्वाचन हुआ रद्द

गोरंटयाल ने याचिका में आरोप लगाया था कि अर्जुन ने पिछले चुनाव में धांधली के जरिए जीत हासिल की थी।

गोरंटयाल ने याचिका में आरोप लगाया था कि अर्जुन ने पिछले चुनाव में धांधली के जरिए जीत हासिल की थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
शिवसेना को बॉम्बे HC का बड़ा झटका, विधायक का निर्वाचन हुआ रद्द

अर्जुन खोतकर (फोटो- ANI)

बाम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने शिवसेना के एक विधायक और महाराष्ट्र सरकार में कपड़ा, मत्‍स्य एवं पशु संवर्धन राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर का चुनावी हलफनामा रद्द कर दिया है। हलफनामा रद्द होने के बाद अब वह विधायक के तौर पर अयोग्य हो गए हैं।

Advertisment

मामले के सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि 2014 में अर्जुन खोतकर ने नॉमिनेशन दाखिल करने का समय खत्म होने के बाद अपना हलफनामा आयोग को सौंपा था।

फैसले के बाद हाईकोर्ट ने खोतकर को 4 सप्ताह का वक्त दिया है जिससे वो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। पूर्व विधायक कैलाश गोरंटयाल ने अर्जुन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दी थी।

इसे भी पढ़ेंः शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

गोरंटयाल ने याचिका में आरोप लगाया था कि अर्जुन ने पिछले चुनाव में धांधली के जरिए जीत हासिल की थी। 2014 में अर्जुन 216 मतों से जीते थे। 1990 में पहली बार अर्जुन चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

अपने 25 साल के करियर में खोतकर कई अहम पदों पर भी काम कर चुके हैं। वो जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो सरकारी चीनी मिल में भी संचालक के पद पर रह चुके हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

elections Bombay High Court ShivSena arjun khotkar election nomination
      
Advertisment