दिल्ली में खान मार्केट में बम होने की कॉल से दहशत, तलाश जारी

दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक व श्वान दस्ते के साथ शुक्रवार को तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।

दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक व श्वान दस्ते के साथ शुक्रवार को तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
दिल्ली में खान मार्केट में बम होने की कॉल से दहशत, तलाश जारी

दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक व श्वान दस्ते के साथ शुक्रवार को तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को सुबह करीब 7 बजे फोन करके खान मार्केट में बम होने की सूचना दी गई।

Advertisment

इलाके में के9 टीम के साथ बम निरोधक दस्ता व अधिकारी तलाशी में जुटे हैं। पुलिस उपायुक्त बी.के. सिंह ने कहा कि बाजार व आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सिंह ने कहा, 'यह कॉल नई दिल्ली जिले के बाहरी इलाके से आई थी। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।' डीसीपी ने कहा, 'सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। हालांकि, डरने की जरूरत नहीं है। अभी तक किसी तरह की संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।'

सिंह ने कहा, 'यह झूठी कॉल हो सकती है। हम कॉलर के ठिकाने की जांच कर रहे है और उसका पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।'

यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

bomb call delhi-police delhi Khan Market
Advertisment