रेलवे ने कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में बम विस्फोट में 3 यात्रियों के घायल होने की बात कही
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी, PRO) एन भट्टाचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, विस्फोट हरसिंघा स्टेशन पर ट्रेन के सेकेंड क्लास कोच में हुआ.
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी, PRO) एन भट्टाचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, विस्फोट हरसिंघा स्टेशन पर ट्रेन के सेकेंड क्लास कोच में हुआ.
कामाख्या-देकरगांव एक्सप्रेस ट्रेन में बम विस्फोट हुआ है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी, PRO) एन भट्टाचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, कामाख्या-देकरगांव एक्सप्रेस ट्रेन में बम विस्फोट हुआ है. विस्फोट हरसिंघा स्टेशन पर ट्रेन के सेकेंड क्लास कोच में हुआ, जिसमें तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. जांच में पता चला है कि यह एक बम ब्लास्ट है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है.
Advertisment
North East Frontier Railway PRO, N Bhattacharya: A blast occurred in the Kamakhya-Dekargaon Express train's general 2nd class coach at the Harisinga station. 3 persons suffered minor injuries. Our probe confirmed it was a bomb blast. We've tightened our security and are alert. pic.twitter.com/Hc9Y1l0Ylb