/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/24/88-vivek.jpg)
विवेक ओबरॉय
हाल में सुकमा में हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 25 जवानों के परिवार वालों को 25 फ्लैट देने की घोषणा करने वाले विवेक ओबरॉय ने अब एक एसिड अटैक सर्वाइवर ललिता बेनबांसी को घर गिफ्ट किया है।
खबरों के मुताबिक, ललिता से विवेक इसी साल मार्च में मिले थे। इसके बाद उन्हें ललिता की मुश्किलों के बारे में मालूम हुआ। साथ ही उन्हें यह पता चला कि ललिता के पास अपना घर नहीं है। तब विवेक ओवरॉय ने उन्हें घर गिफ्ट करने का वादा किया था।
अपने वादे पर कायम रहते हुए 'साथिया' फेम यह बॉलीवुड कलाकार न केवल ललिता की शादी में शरीक हुआ बल्कि उन्हें नए घर की चाबी भी सौंपी। ललिता के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, 'ललिता सही मायनों में हीरो है। उसने आम इंसान की तरह अपनी जिंदगी गुजारते हुए हजारों एसिड अटैक सर्वाइवर्स को नई उम्मीद दी है।'
Lalita is a true hero cz she proves 2 1000s of acid attck survivors nationwide tht this isnt a full stp,jst a comma,lyf hs mny possibilities pic.twitter.com/tNvooXfIE1
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) May 23, 2017
रॉन्ग नंबर से शुरू हुई ललिता की लव स्टोरी और फिर की शादी
मुंबई की काल्वा की रहने वाली 26 साल की ललिता की शादी पहले 2012 में किसी और के साथ होनी थी। लेकिन उनके एक रिश्तेदार ने आपसी खुन्नस में उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इससे ललिता का चेहरा पूरी तरह जल गया।
यह भी पढ़ें: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं सोहा अली खान, देखें उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें
ललिता को इलाज के दौरान 17 सर्जरी से गुजरना पड़ा। ट्रीटमेंट हालांकि अभी भी पूरा नहीं हुआ है। इस बीच करीब दो महीने पहले ललिता को एक रॉन्ग नंबर से फोन आया। यह फोन राहुल कुमार नाम के एक शख्स का था। लेकिन इसे एक रॉन्ग नंबर ने ललिता की पूरी दुनिया में बदल दी। दोनों एक दूसरे के करीब आए। इसके बाद दोनों ने यह फैसला कर लिया कि वे शादी करेंगे।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 4 जून को, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प बातें
Source : News Nation Bureau