/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/27/48-vinod-khanna.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विनोद खन्ना (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दादा दयावान विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद कई लोग उनके परिवार के दुख में शामिल हुए और विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी। इस फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके लिए श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि 'विनोद खन्ना को एक सफल अभिनेता, समर्पित नेता और एक अच्छे इंसान के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।' पीएम ने ट्वीट में उनके परिवार के प्रति खेद भी व्यक्त किया संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बता दें कि विनोद खन्ना ने अपने सफल करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं। इसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया और बीजेपी का दामन थामा। विनोद खन्ना ने सबसे पहली बार 1997 में एक्टिंग से सन्यास लेकर राजनीति में कदम रखा था।
Will always remember Vinod Khanna as a popular actor, dedicated leader & a wonderful human. Pained by his demise. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2017
और पढ़ें: नहीं रहे सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना, कैंसर की बीमारी से जूझते हुए तोड़ा दम
विनोद खन्ना सबसे पहले 1998 में गुरुदासपुर से सांसद चुने गए थे। 2014 में लोकसभा का चुनाव जीतकर वे चौथी बार सांसद बने थे। इससे पहले 1999 और 2004 में हुए चुनावों में भी वे जीते थे। वहीं 2009 के लोकसभा चुनावों में हार गए थे।
और पढ़ें: सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की पांच टॉप फिल्में
Source : News Nation Bureau