/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/84-AdityaPancholiNewsState.jpg)
(File Photo- Getty Images)
मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने आदित्य पंचोली को 12 साल पुराने एक उत्पीड़न मामले में 1 साल जेल की सजा सुनाई गई है। पंचोली को उनके पड़ोसी पर पार्किंग के लिए हमला करने के लिए दोषी करार देते हुए कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। इसके साथ ही पंचोली पर इस घटना के लिए 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
Aditya Pancholi convicted in 2005 assault case: Sentence not to be executed till one month, Pancholi gets 1 month to appeal in higher court
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016
पंचोली के वकील ने उनकी बेल के लिए अपील कर दी ताकि वो जल्द से जल्द कोर्ट से बाहर आ सकें।
ये मामला साल 2005 में दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता ने पंचोली पर उन पर हमला करने और उन्हें गंभीर चोटें देने का आरोप लगाया है। वहीं आदित्य पंचोली ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि चोट लगने के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।