पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की है।
सेना ने बयान जारी कर बताया की जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए। जिसके बाद पाक आर्मी ने शव के साथ बर्बरता की।
सेना ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत का उसे करारा जवाब मिलेगा।
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने बयान जारी कर कहा, 'कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाक सेना ने बिना उकसावे के रॉकेट और मोर्टार फायरिंग शुरू कर दी। तत्काल बॉर्डर एक्शन टीम दो चौकियों के बीच गश्त पर निकल पड़ी।
सेना ने बयान में कहा 'पाकिस्तान सेना ने गश्त पर निकले हमारे दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत कर दिए गए। पाकिस्तान सेना की ऐसी घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा।'
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह 8.30 बजे गोलीबारी की थी। जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए। जिसके बाद पाक आर्मी ने शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। भारतीय चौकियों को रॉकेट और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया गया।
और पढ़ें: जानें, सौरभ कालिया से लेकर अब तक पाकिस्तान ने कब-कब दिखाया है बर्बर चेहरा
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तानी सेना ने 2 भारतीय जवानों के शवों को किया क्षत-विक्षत
- एलओसी पर पाक आर्मी की फायरिंग में शहीद हुए थे दोनों जवान
- भारतीय सेना ने कहा, पाकिस्तान को मिलेगा माकूल जवाब
Source : News Nation Bureau