प्रतापगढ़ में एक ही पेड़ पर लटकते मिले प्रेमी युगल के शव

प्रतापगढ़ जिले में कंधई इलाके में आम के पेड़ पर एक ही रस्सी में युवक-युवती का शव लटका मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमियों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था, और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रतापगढ़ जिले में कंधई इलाके में आम के पेड़ पर एक ही रस्सी में युवक-युवती का शव लटका मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमियों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था, और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार सुबह लगभग 6.30 बजे के करीब की है जब लोगों ने दोनों प्रेमियों को लटकते हुए देखा तो यह चर्चा गांव में जंगल की आग की तरह कुछ ही पलों में फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के बाद अब टीम इंडिया का जिम्‍बाब्‍वे दौरा भी रद, BCCI ने किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक कंधई गांव में रहने वाले यह प्रेमी युगल शाम को ही घर से निकल गए थे. रात से परिजन इनको खोज रहे थे. सुबह थाने के पास पेड़ पर दोनों का शव लटका मिला. सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखा तो हल्ला मचा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन दोनों पहुंच गए.

यह भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत के एक फैसले से फेल हो गया असंतुष्ट विधायकों का 'मानेसर मिशन'

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था. लेकिन दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे. हो सकता है इस वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली हो. हालांकि पुलिस का कहना है जब तक पड़ताल पूरी तरह से नहीं हो जाती कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. दोनों के शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. परिजन अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid-19 pratapgarh news
      
Advertisment