उप-राष्ट्रपति चुनाव: 'महागठबंधन' से नीतीश की दूरी? बैठक में शामिल होने के संकेत नहीं

राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकजुटता को झटका देते हुए अलग रास्ता ले सकते हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
उप-राष्ट्रपति चुनाव: 'महागठबंधन' से नीतीश की दूरी? बैठक में शामिल होने के संकेत नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकजुटता को झटका देते हुए अलग रास्ता ले सकते हैं। उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए मंगलवार को गैर एनडीए दलों की बैठक से नीतीश कुमार किनारा कर सकते हैं।

Advertisment

पिछले महीने उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।

नीतीश कुमार फिलहाल बीमार हैं और उन्होंने पिछले कुछ दिनों से मीडिया से दूरी बनाए रखी है। हालांकि मंगलवार को पटना में होने वाले पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठकों में वह शामिल होंगे, जिसमें महागठबंधन की किस्मत को लेकर फैसला लिए जाने की संभावना है।

बिहार: सियासत तेज, लालू-नीतीश ने बुलाई MLA's की बैठक

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर पड़े सीबीआई छापे और मौजूदा उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कुमार ने अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली बैठक से पहले कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को साथ लाने की कोशिश की थी। हालांकि उनकी यह कोशिश बेकार होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के बाद कांग्रेस ने आरजेडी के साथ मिलकर कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसका नीतीश कुमार ने खुद सामने आकर जवाब दिया था।

कुमार के पलटवार के बाद से महागठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

लालू के घर CBI छापे को लेकर बिहार सरकार की सफाई, कहा नहीं थी जानकारी

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकजुटता को झटका देते हुए अलग रास्ता ले सकते हैं
  • उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए मंगलवार को गैर एनडीए दलों की बैठक से नीतीश कुमार किनारा कर सकते हैं

Source : News Nation Bureau

Opposition Meeting congress JDU Vice Presidential election RJD Bihar Nitish Kumar
      
Advertisment