केरल: कैंसर पीड़ित नाबालिग को खून चढ़ाने से हुआ एचआईवी पॉजिटिव, जांच के आदेश

केरल के सरकारी अस्पताल रिजनल कैंसर सेंटर (आरसीसी) में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
केरल: कैंसर पीड़ित नाबालिग को खून चढ़ाने से हुआ एचआईवी पॉजिटिव, जांच के आदेश

कैंसर पीड़ित नाबालिग को खून चढ़ाने से हुआ HIV+ (फाइल फोटो)

केरल के सरकारी अस्पताल रिजनल कैंसर सेंटर (आरसीसी) में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) से पीड़ित एक 9 वर्षीय लड़की को खून चढ़ाने के बाद एचआईवी की पुष्टि हुई है।

Advertisment

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मार्च में शुरु हुई कीमोथैरेपी से पहले पीड़िता का जब एचआईवी टेस्ट किया गया था तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब जांच में पॉजेटिव है। आपको बता दें कि चार महीने इलाज के दौरान उसे कई बार ब्लड के इंजेक्शन लगाए गए थे जो इलाज का हिस्सा थे।

केरल सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है। जांच टीम को तत्काल जांच के बाद एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची के आगे के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी।

आपको बता दें कि इस मामले पर विपक्ष ने आरसीसी की इस गड़बड़ी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष के नेता रमेश चेंनिखाला ने आरसीसी में बच्ची और उसके माता-पिता से मुलाकात की।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस समय इस घटना की विस्तृत जांच और इतनी बड़ी गलती करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। यह बच्ची कैंसर के उपचार के लिए यहां आई थी और अब वह एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिसिएंसी वायरस) संक्रमित हो गई है। मैंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और उन्हें मामले की जानकारी दी।'

और पढ़ें: दुनिया का सबसे छोटा 'पोर्टेबल वेंटीलेटर' हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां और कीमत

(इनपुट IANS से भी)

Source : News Nation Bureau

Blood Cancer Kerala Govt. patient HIV positive Probe
      
Advertisment