पंजाब के राजपुरा कस्बे में शनिवार को एक अवैध पटाखा इकाई में हुए विस्फोट में 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए।
घायलों को यहां के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। आतिशबाजी इकाई संत नगर के एक रिहायशी इलाके में काम कर रही थी।
धमाका इतना जोरदार था कि इसने पटाखा फैक्ट्री को तबाह कर दिया और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचाया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS