उत्तर-पूर्व भारत के दो राज्य मणिपुर और असम में धमाके

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर-पूर्व के दो राज्य मणिपुर और असम में धमाकों की खबर है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर-पूर्व के दो राज्य मणिपुर और असम में धमाकों की खबर है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उत्तर-पूर्व भारत के दो राज्य मणिपुर और असम में धमाके

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर-पूर्व के दो राज्य मणिपुर और असम में धमाकों की खबर है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में दो धमाके हुए हैं। पहला धमाका मंत्रिपुखरी और दूसरा मणिपुर कॉलेज के पास हुआ। इस धमाके में किसी के घायल या मारे जाने की खबर नहीं है।

Advertisment

असम से भी धमाकों की खबर है। असम के तीन जिलों में सात विस्फोट हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने इस हमले के लिए युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (यूएलएफए) को जिम्मेदार ठहराया है।

पूर्वी असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और चरैदेओ जिलों में हुए इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इस घटना में किसी के हताहत होने या उन्हें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उग्रवादियों ने सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अलग-अलग स्थानों में बम लगाया था।'

उग्रवादी समूहों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया था। असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने बताया कि अपर असम में 6 छोटे धमाकों की खबर है। उन्होंने बताया कि इन धमाकों में किसी के मारे जाने या नुकसान की खबर नहीं है।

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Blast in Manipur Blast in Assams
      
Advertisment