उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर धमाके में 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपर में ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के जौनपर में ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर धमाके में 8 लोगों की मौत

जौनपुर में सिलेंडर धमाका

उत्तर प्रदेश के जौनपर में ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जदगीश पट्टी में करीब शाम के पांच बजे हुए. ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है. धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां से गुजर रही एक बस भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि मारे गए लोगों के अंग इधर-उधर बिखर गए.

Advertisment

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस गाड़ियों को लगाया गया है और जिला प्रशासन की टीम ने भी राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर से रेलवे क्रासिंग से शहर की तरफ आने वाली सड़ पर सिंह ऑक्सीजन गैसेज का गोदाम था जो कि एक घर में था. शाम के करीब पांच बजे अचानक इस गोदाम में धमाका हो गया जिसके बाद पूरा का पूरा घर धराशायी हो गया और लोग इसके अंदर दब गए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक गोदाम में लगभग दो दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए थे लेकिन धमाका कुछ ही सिलेंडर में हुआ.

Source : News Nation Bureau

eight dead Blast in oxygen cylinder in Jaunpur
      
Advertisment