logo-image

ब्लैकपिंक म्यूजिक वीडियो ने रिकॉर्ड 505 दिनों में 1 अरब व्यूज का आंकड़ा पार किया

ब्लैकपिंक म्यूजिक वीडियो ने रिकॉर्ड 505 दिनों में 1 अरब व्यूज का आंकड़ा पार किया

Updated on: 12 Nov 2021, 03:20 PM

सियोल:

के-पॉप गर्ल ग्रुप ब्लैकपिंक के 2020 हिट गाने हाउ यू लाइक दैट का वीडियो यूट्यूब पर एक अरब से अधिक बार देखा गया।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने वाईजी एंटरटेनमेंट के हवाले से बताया कि पिछले साल 26 जून को रिलीज होने के 505 दिन बाद शुक्रवार की सुबह इस ग्रुप ने एक अरब का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह इस ग्रुप का पांचवा गाना है जिसने 1 अरब व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले डुडु-डु डूडु-डु ने (1.7 बिलियन), किल दिस लव ने (1.4 बिलियन), बूम्बायाह ने (1.3 बिलियन) और एज इफ इट्स योर ने (1 अरब) का आंकड़ा पार कर लिया है।

हाउ यू लाइक दैट गाना डुडु-डु डूडु-डु को पीछे छोड़कर के-पॉप गर्ल ग्रुप का सबसे तेज संगीत वीडियो बन गया। 2018 के गाने को उपलब्धि हासिल करने में 514 दिन लगे।

इस ग्रुप के 6.94 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राईबर्स हैं, जो बाकी से सबसे ज्यादा है। इसमें कुल 32 वीडियो हैं जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है, जिसमें से भी पांच संगीत वीडियो एक अरब से ज्यादा बार देखे गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.