/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/29/57-dcwhelpline.jpg)
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालिवाल ने ट्वीट करके जताया आक्रोश (File Photo- Getty Images )
दिल्ली महिला आयोग(DCW) में पिछले दो महीनों से कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है। आयोग ने गुरुवार को बताया कि उन्हें मोबाइल हेल्पलाइन और रेप क्राइसिस सेल बंद करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। डीसीडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा नियुक्त मेंबर सेक्रेटरी अल्का दीवान ने पिछले दो महीने से काॅन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी रोकी हुई है।
वहीं डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर इस मामले को लेकर आक्रोश जताया है। उन्होंने लिखा है, 'मेरे स्टाफ की दिवाली काली की गयी। कोशिश है कि वो काम बंद करें। महिलाओं के लिए खुद काम नहीं करते, जो करते है उन्हें परेशान करते हैं। हद्द है'
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 28, 2016
अरे, तुम्हारी सारी कूटनीति भी एसिड विस्टिम के जज़्बे को नहीं झुका सकती। औरतों के गुरुर को ललकारोगे तो मुंह की खाओगे। रेप रोको, सैलरी नहीं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 28, 2016
वेतन ना मिलने से 181-विमेन हेल्पलाइन, रेप क्राइसिस सेल और मोबाइल हेल्पलाइन जैसे कई प्रोग्राम ठप हो जाएंगे। डीसीडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि यह स्टॉफ आर्थिक रूप से कमजोर हैं।