logo-image

बीएलए ने ली उस बम हमले की जिम्मेदारी, 4 पाक सैनिकों की हुई थी मौत

बीएलए ने ली उस बम हमले की जिम्मेदारी, 4 पाक सैनिकों की हुई थी मौत

Updated on: 26 Sep 2021, 06:05 PM

नई दिल्ली:

बलूच लिबरेशन आर्मी ने उस बम हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें बलूचिस्तान में पाकिस्तान के चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

हरनाई जिले के खोसाट इलाके में फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एफसी वाहन को सफर बैश इलाके में निशाना बनाया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एफसी के जवान अपनी गश्त ड्यूटी कर रहे थे और जब उनका वाहन सफर बाश इलाके में पहुंचा, तो तात्कालिक विस्फोटक उपकरण बंद हो गया, जिससे चार सैनिकों की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए।

सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

मारे गए सुरक्षाकर्मियों की पहचान हुसैन रहमत, मुहम्मद सलीम, माजिद फरीद और जाकिर के रूप में हुई है। घायलों में कैप्टन ओवैस और लेफ्टिनेंट लुकमान भी थे।

वहीं शुक्रवार को आवारन जिले में हुए एक हमले में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.