/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/12/71-mamata-banerjee.jpg)
बीजेपी यूथ विंग के नेता ने कहा- ममता बनर्जी का सिर कलम करने पर देंगे 11 लाख रु.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यह ऐलान पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के मौके पर जय श्री राम के नारे लगाने वालों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद दिया है।
बीजेवाईएम के नेता योगेश वार्षनेय ने कहा 'जो लोग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काट कर लाएंगे उन्हें मैं 11 लाख रुपये दूँगा। ममता बनर्जी कभी भी सरस्वती पूजा, राम नवमी पर मेला आयोजन और हनुमान जयंती के दौरान जुलूस की इजाज़त नहीं देती है। लोगों पर लाठीचार्ज किया गया और बुरी तरह पीटा गया। वह इफ्तार पार्टी का आयोजन करती है और हमेशा मुसलमानों का समर्थन करती है।'
बंगाल में हनुमान जयंती पर पुलिस का लाठीचार्ज
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में, रविवार को सूरी पुलिस ने पहले ही हनुमान जयंती के आयोजकों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि वोकिसी भी रैली या सूरी में बैठक की अनुमति नहीं देगी।
हालांकि आयोजकों ने पुलिस से अनुरोध किया था और आश्वस्त किया था कि वो हथियार नहीं ले जाएंगे। बावजूद इसके पुलिस अपने रुख पर अड़ी रही और लोगों पर लाठीचार्ज किया गया।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us