New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/10/articleimg2-80.jpg)
अखिलेश यादव और अमित शाह (फोटो - न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह के 50 साल तक देश पर शासन करने के दावे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है।
अखिलेश यादव और अमित शाह (फोटो - न्यूज स्टेट)
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह के 50 साल तक देश पर शासन करने के दावे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी का विजन सिर्फ टेलीविजन है। इसलिए अब वो दावा कर रहे हैं और सपना देख रहे हैं कि अगले 50 सालों तक वो भारत पर राज करेंगे। वो अपनी ईवीएम मैनेजमैंट की तैयारी को लेकर पूरे आत्मविश्वास में हैं इसलिए चुनाव में गड़बड़ी होगी।
‘BJP’s vision, only television’.... so now they are claiming & dreaming to rule for the next 50 years... seems like they have full confidence in their EVM strategy, that is, Election Via Mischief. *#EVM #ElectionViaMischief*
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2018
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके और बीजेपी का अहंकारी बताते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा, अहंकारी कह रहे हैं कि अगले 50 साल तक बीजेपी सरकार ही रहेगी। मीडिया, संवैधानिक संस्थानों और लोगों की भीड़तंत्रीय हत्याओं के बाद अब क्या ये जनता के सरकार चुनने के अधिकार की भी हत्या करेंगे, जो ऐसे तानाशाही बयान दे रहे हैं। देखियेगा जनता अगले 50 हफ़्तों से पहले ही इनको जवाब दे देगी।
अहंकारी कह रहे हैं कि अगले 50 साल तक भाजपा सरकार ही रहेगी. मीडिया, सांविधानिक संस्थानों व लोगों की भीड़तंत्रीय हत्याओं के बाद अब क्या ये जनता के सरकार चुनने के अधिकार की भी हत्या करेंगे, जो ऐसे तानाशाही बयान दे रहे हैं. देखियेगा जनता अगले 50 हफ़्तों से पहले ही इनको जवाब दे देगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2018
नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों पर बीजेपी को घेरते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, नोटबंदी, जीएसटी, दलित, किसान, नारी और युवा उत्पीड़न, महंगाई, बेरोज़गारी, पेट्रोल-डीज़ल के रोज़ बढ़ते दाम, अमीरों से मुनाफ़ाख़ोरी के सौदे बीजेपी के जन विरोधी कारनामे रहे हैं। अब तो जनता को ऐसा लगने लगा है कि बीजेपी जनता को दुख देने और परेशान करने की एक प्रयोगशाला खोल के बैठी है।
नोटबंदी, जीएसटी, दलित, किसान, नारी व युवा उत्पीड़न, महँगाई, बेरोज़गारी, पेट्रोल-डीज़ल के रोज़ बढ़ते दाम, अमीरों से मुनाफ़ाख़ोरी के सौदे भाजपा के जन विरोधी कारनामे रहे हैं. अब तो जनता को ऐसा लगने लगा है कि भाजपा जनता को दुख देने और परेशान करने की एक प्रयोगशाला खोल के बैठी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2018
और पढ़ें: समाजवादी कार्यकर्ताओं ने निकाली पीएम नरेंद्र मोदी की शव यात्रा, फूंका पुतला
गौरतलब है कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं और हैकिंग का आरोप लगा चुके हैं। अखिलेश यादव ने मांग की है साल 2019 में होने वाला विधानसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से करवाए जाएं। हालांकि ऐसी ही मांग कई दूसरे दलों ने भी की है लेकिन चुनाव आयोग साफ कर चुका है कि चुनाव बैलेट पेपर से कराना संभव नहीं है और ईवीएम के जरिए ही लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे।
Source : News Nation Bureau