Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरन लोगों के घरों पर लिखा- मेरा घर, बीजेपी का घर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के पास कई घरों के बाहर एक स्लोगन लिखा है जिससे प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर 'मेरा घर, बीजेपी का घर' स्लोगन लिखा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के पास कई घरों के बाहर एक स्लोगन लिखा है जिससे प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर 'मेरा घर, बीजेपी का घर' स्लोगन लिखा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरन लोगों के घरों पर लिखा- मेरा घर, बीजेपी का घर

मेरा घर बीजेपी का घर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के पास कई घरों के बाहर एक स्लोगन लिखा है जिससे प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर 'मेरा घर, बीजेपी का घर' स्लोगन लिखा है। वहीं घरों के मालिकों ने कहा है कि यह स्लोगन लिखने से पहले उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार भोपाल के शाहपुरा गांव के कई घरों और दुकानों पर ये स्लोगन लिखा गया है। जिन लोगों के घर के बाहर यह स्लोगन लिखा गया है उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बिना मंजूरी के ये स्लोगन्स लिखे गए हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल के घर के बाहर भी स्लोगन लिख दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर मानक ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी के कार्यकर्ताओं का किया धरा है।

और पढ़ें: कोविंद के खिलाफ गोपाल कृष्ण गांधी या प्रकाश आंबेडकर हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार

वहीं बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए इस पूरे मामले को विकास के मुद्दे से जोड़ा है। बता दें कि यह काम बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई जा रही एक मुहिम 'मेरा घर, बीजेपी का घर' के तहत किया जा रहा है।

इस मामले को विपक्षी दल जमकर तूल दे रहा है, क्योंकि अगली साल होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस हर छोटे-बड़े मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर घाटी में सक्रिय 258 आतंकियों की सुरक्षा बलों ने तैयार की सूची

Source : News Nation Bureau

BJP congress BJP workers permission mera ghar bjp ka ghar
      
Advertisment