आरएसएस के गढ़ नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की परिवार सहित हत्या

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यकर्ता और उसके परिवार के चार सदस्यों की सोमवार सुबह उनके घर में हत्या कर दी गई। जिस समय इनकी हत्या की गई, ये सभी अपने घर में सो रहे थे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आरएसएस के गढ़ नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की परिवार सहित हत्या

नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या (फोटो - ANI)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यकर्ता और उसके परिवार के चार सदस्यों की सोमवार सुबह उनके घर में हत्या कर दी गई। जिस समय इनकी हत्या की गई, ये सभी अपने घर में सो रहे थे।

Advertisment

नंदनवन पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, यह वारदात शहर के आराधना नगर इलाके में रविवार देर रात लगभग 1.30 बजे हुई।

अधिकारी ने कहा, 'प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब वे सो रहे थे, तो उन पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। किसी तरह के संघर्ष और लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

मृतकों की पहचान कमलाकर पवनकर (45), उनकी पत्नी अर्चना (40), उनकी मां मीराबाई (70), बेटी वेदांती (12) और भांजे गणेश पलात्कर (4) के रूप में हुई है।

और पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, डॉक्टर ने बताया रुटीन चेकअप

पवनकर रियलिटी डीलर होने के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी थे। वह इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर्स की एक दुकान भी चलाते थे।

इसके अलावा उन्होंने एक दुकान किराए पर दे रखी थी और उनके पास 10 एकड़ जमीन भी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि वे व्यापारिक रंजिश सहित हर एंगल से मामले की जांच करेंगे।

और पढ़ें: 2019 में बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश सीटें कुर्बान करने को भी तैयार, बीएसपी से जारी रहेगा गठबंधन

Source : IANS

BJP Worker murder bjp worker murder in nagpur Nagpur
      
Advertisment