logo-image

बीजेपी 2019 में 51 फीसदी बहुमत के साथ देश में फिर बनाएगी सरकार: राम माधव

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू के मोदी सरकार को अगली चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने वाले बयान पर अब बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला है।

Updated on: 27 May 2018, 11:36 AM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू के मोदी सरकार को अगली चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने वाले बयान पर अब बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला है।

बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी 51 फीसदी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन का बीजेपी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 'यह गठबंधन सभी भ्रष्टाचारी पार्टियों का हुआ है इसलिए लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।'

गौतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने महानाडू के एक सभा में कहा था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अहम भूमिका में होगी।

और पढ़ें: पाकिस्तान: सेना ने 'स्पाई क्रॉनिकल' किताब पर पूर्व आईएसआई चीफ असद दुर्रानी को किया तलब

उन्होंने कहा था कि जब वो कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद गए थे तो वहां सभी विपक्षी दलों की बैठक हुई थी।

चंद्र बाबू नायडू ने कार्यक्रम के दौरान साफ कर दिया था कि उनका प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।

और पढ़ें: 4 साल मोदी सरकार: इन योजनाओं ने PM को बनाया और लोकप्रिय