मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर BJP करेगी बड़े आयोजन, जेपी नड्डा ने दिए ये निर्देश  

भाजपा मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाएगी. भाजपा ने दो स्तरों पर अभियान चलाने का फैसला किया है.

भाजपा मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाएगी. भाजपा ने दो स्तरों पर अभियान चलाने का फैसला किया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi

Narendra Modi( Photo Credit : news nation)

भाजपा मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाएगी. भाजपा ने दो स्तरों पर अभियान चलाने का फैसला किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे देश में बूथ स्तर तक 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं.रिपोर्ट टू नेशन नाम के कार्यक्रम के तहत बुकलेट प्रकाशित किया जाएगा. 30 मई को राष्ट्रीय स्तर पर इस बुकलेट का विमोचन टॉप लीडर्स करेंगे. 31 मई और 1 जून को राज्य स्तर पर बुकलेट का विमोचन किया जाएगा.

जन केंद्रित गतिविधियों के 75 घंटे 

Advertisment

सभी जनप्रतिनिधि 1 जून से 14 जून तक 75 घंटे के जनसंपर्क का आयोजन करेंगे, जिसमें लाभार्थियों के साथ बातचीत होगी. 

विकास बाइक रैली

बाबासाहेब विश्वास रैली और बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन होगा. 3 जून से 5 जून तक बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वास रैली और मेले का आयोजन किया जाएगा. 

कार्यक्रमों में लाभार्थी के घर के दौरे होंगे 

आदिवासी युवा महिलाओं आदि से संपर्क के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 2 और 3 जून को पूरे देश में विभिन्न स्तरों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री और पार्टी के बड़े नेताओं इसका आयोजन करेंगे. 3 जून से 5 जून तक बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वास रैली और मेले का आयोजन किया जाएगा. 6 से 8 जून तक अल्पसंख्यकों  के साथ बातचीत का कार्यक्रम पार्टी विभिन्न स्तरों पर करेगी. 7 जून से 13 जून तक पार्टी विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन करेगी. इसके साथ ही साथ 1 जून से 13 जून तक पार्टी बाबासाहेब विश्वास रैली और चौपाल बैठकों का आयोजन विभिन्न स्तरों पर करेगी. 

HIGHLIGHTS

  • रिपोर्ट टू नेशन नाम के कार्यक्रम के तहत बुकलेट प्रकाशित किया जाएगा
  • बाबासाहेब विश्वास रैली और बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन होगा
BJP Celebration Modi Government hanuman chalisa Modi Government Completed 8 Years Narendra Modi Worship in Temple
Advertisment