/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/29/13-BJP.jpg)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी और आंध्र प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलेगी।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'मैंने कभी भी दिल्ली में सत्ता की लालसा नहीं की। मेरा लक्ष्य हमेशा हमारे राज्य और इसके हितों के लिए रहा है। एक बात निश्चित रूप से तय है कि बीजेपी 201 9 में केंद्र की सत्ता में नहीं आएगी। विशेष रूप से, आंध्र प्रदेश में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी।'
ये भी पढ़ें: पहले नोटबंदी पर यूटर्न, अब नीतीश ने की विशेष राज्य के दर्जे की मांग
I never craved for power at Delhi. My aim has always been our state and its interests. One thing is for sure, BJP will not come to power at the center in 2019. Particularly in AP, BJP will not get even a single seat: AP CM N Chandrababu Naidu at Telugu Desam Party #Mahanadupic.twitter.com/z7osx43h08
— ANI (@ANI) May 29, 2018
बता दें कि नायडू एक समय एनडीए गठबंधन का अहम हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने कई बार क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन के संकेत भी दिए हैं।
नायडू कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे थे और बीजेपी के खिलाफ सभी क्षेत्रीय दलों को एकजुट होने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें: US ने की कोरियाई अधिकारी के न्यूयॉर्क आने की पुष्टि
Source : News Nation Bureau