आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के रुख पर मुहर: बीजेपी

आधार पर बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मोदी सरकार की बड़ी जीत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने वही दोहराया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
sambit patra

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फोटो - ANI)

आधार पर बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मोदी सरकार की बड़ी जीत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने वही दोहराया है, जिसे प्रधानमंत्री कहते हैं कि 'आधार गरीबों को ताकत प्रदान करता है.' बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, 'जहां तक आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सवाल है, हम इसे गरीब समर्थक मोदी सरकार की एक बड़ी जीत के रूप में देखते हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वही कहा है, जो प्रधानमंत्री कहते हैं कि गरीब देश की ताकत हैं और यह कार्ड उन्हें मजबूती प्रदान करता है. पात्रा ने यह भी कहा कि अदालत ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड की नकल नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह सुरक्षित है. यह वही है, जो हम कहा करते हैं.'

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बदले नियम : अब बिना Aadhaar के मिलेगा Mobile Sim Card

उन्होंने कहा कि यह अवैध प्रवासियों की जांच में मदद करेगा, क्योंकि अदालत ने कहा है कि 'कार्ड अवैध प्रवासियों के लिए नहीं है.'

और पढ़ें: आधार की संवैधानिक वैधता बरकरार, कोर्ट ने कहा- बेस्ट बनने से बेहतर है यूनिक बने रहना

सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की वैधता खत्म की

आधार कार्ड की वैधता पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा आधार कार्ड आम आदमी की पहचान है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी और न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने यह फैसला सुनाया. फैसला पढ़ते हुए जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि हर चीज अच्छी हो, कुछ अलग भी होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि आधार कार्ड गरीबों की ताकत का जरिया बना है, इसमें डुप्लीकेसी की संभावना नहीं है.

Source : News Nation Bureau

bjp on aadhaar verdict adhaar card verdict Aadhaar
      
Advertisment