माउंटआबू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की 80 वीं सालगिरह के समारोह का उदघाटन किया। इस समारोह के दौरान आडवानी ने ब्रह्माकुमारीज की तुलना राष्ट्र स्वयं सेवक संघ से की। उन्होनें संघ के अनुशासन और शिक्षा की तारीफ की। आडवाणी ने कहा,' आरएसएस के साथ मैंने बचपन से काम किया है। ऐसी संस्था का मुझे सम्मान और गर्व है।'
इसे भी पढ़ें: जानिए, किसने की नरेंद्र मोदी की योगी आदित्यनाथ से तुलना
आडवाणी ने बताया,' मेरा जन्म कराची में हुआ लेकिन अनुशासन और शिक्षा आरएसएस से मिली। आडवाणी ने कहा कि आरएसएस से सीखा है कि हमें कभी भी गलत कामों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। हम आरएसएस के माध्यम से देश के प्रति समर्पण और समर्पण के बारे में सीखते हैं।'
आडवाणी ने ब्रह्मकुमारी की प्रशंसा करते हुए कहा,'मैं इस संस्था के प्रारंभ से ही जुड़ा रहा हूं। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि कैसे संस्था के संस्थापक दादा लेखराज ने ओम मंडली से इसकी शुरुआत की थी।'
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा-2019 की करें तैयारी
उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य लगता है कि कैसे यह संस्था इतने कम समय में इतना विशाल संगठन बन गया है। सबसे बड़ी बात इसकी बागडोर माताओं-बहनों के हाथ में है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह एकमात्र विश्व का इतना बढ़ा संगठन है, जो माताओं-बहनों द्वारा संचालित किया जाता है। यह हमारे देश के लिए, भारतीय संस्कृति के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शाम को 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस कार्यक्रम का समापन 29 मार्च को होगा।
Source : News Nation Bureau