logo-image

बीजेपी यूपी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने चंदौली से किया नामांकन, मौजूद रहे सीएम

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने बुधवार को चंदौली लोकसाभा सीट से अपना नामांकन किया.

Updated on: 24 Apr 2019, 11:35 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने बुधवार को चंदौली लोकसाभा सीट से अपना नामांकन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा व भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ मौजूद रहे. नामांकन से पहले डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने पदयात्रा निकली. इससे पहले आयोजित सभा में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश में जो विकास का दौर शुरू हुआ है उसे रुकना नहीं चाहिए.इसे चलते रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन को मुंबई से लाकर यहां चुनाव लड़ा रहे हैं. यहां से ये दोनों सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्म सिटी बनेगी

योगी ने कहा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का काम मोदी सरकार ने किया है. इस बार जब तक सभी किसानों का गेहूं क्रय नहीं कर लेंगे तब तक खरीद चलती रहेगी.

इससे पहले चंदौली में पांच साल में किये गए कार्यों के बारे में बताने के लिए प्रकाशित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आतंकवाद का खात्मा मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है. जो विकास आज हुआ है, कभी नहीं हुआ. पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ विकास किया है."

पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि तीन चरणों में भाजपा जीत चुकी है, और अब विपक्ष पूरी तरह से हताश हो गया है.