logo-image

यूपी: राहुल के दलाल वाले बयान के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिये राहुल के बयान की आलोचना की थी और कहा था की इस तरह का बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है।

Updated on: 08 Oct 2016, 10:58 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर दलाल वाला बयान देकर चौतरफा घिर गए हैं।  इस बयान के खिलाफ बीजेपी शनिवार को यूपी में विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करेगी। 

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिये राहुल के बयान की आलोचना की थी और कहा था की इस तरह का बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है।

जिसके बाद राजद प्रमुख लालू यादव जैसे कई नेताओं ने भी इस बयान को ग़लत बताया था।

हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने बचाव का मोर्चा संभालते हुए अमित शाह पर राजनीति करने का आरोप लगाया। जिसके बाद ख़ुद राहुल गाँधी ने भी ट्विटर पर अपने बयान  को लेकर सफाई दी।  उन्होंने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा समर्थन करते हें, लेकिन वे राजनीतिक पोस्टर में सेना के इस्तेमाल के खिलाफ हैं।

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी नेताओ ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कई पोस्टर लगाए हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की तारीफ़ की गयी थी। ऐसे में विरोधी पार्टियों का कहना है कि बीजेपी सियासी फायदे के लिए इस तरह के पोस्टर लगा रही है।  कांग्रेस के नेता भी राहुल के दलाली वाले बयान के बचाव में इन्हीं पोस्टर्स का सहारा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि यूपी और पंजाब चुनाव को देखते हुए सियासी पारा चढ़ा हुआ है और सभी पार्टी इसे अपने तरीक़े स भुनाने की जुगत में हैं।