पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी जाएगी सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव से पहले हिंसा का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वह सर्वोच्च न्यायालय से दखल देने की अपील करेगी।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव से पहले हिंसा का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वह सर्वोच्च न्यायालय से दखल देने की अपील करेगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी जाएगी सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल)

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव से पहले हिंसा का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वह सर्वोच्च न्यायालय से दखल देने की अपील करेगी।

Advertisment

बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया से मतगणना तक शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हम सर्वोच्च न्यायालय से राज्य सरकार को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश देने की अपील करेंगे।'

बीजेपी के नजदीकी सूत्रों के अनुसार प्रदेश बीजेपी के सदस्य कानूनी औपचारिकताएं करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

बीजेपी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया। वे मई के पहले सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनावों में नामांकन के दौरान हिंसा होने पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

और पढ़ें: ट्रंप के फैसले पर चीन के पलटवार से ट्रेड वार की औपचारिक शुरुआत, क्या संभल पाएगा बाजार !

पश्चिम वर्धमान जिले के रानीगंज असनसोल क्षेत्र में रामनवमी की रैलियों के दौरान फैली संप्रदायिक हिसा का हवाला देते हुए घोष ने कहा कि वे एक समाचार पत्र के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगे। उनका आरोप है कि अखबार ने बिना किसी साक्ष्य के बीजेपी को हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया था।

उन्होंने कहा, 'अखबार वालों के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं के बम हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। यह पूरी तरह निराधार है। हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग करेंगे।'

और पढ़ें: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 10250 के पार, सेंसेक्स में 40 अंकों की बढ़त

Source : IANS

BJP Supreme Court West Bengal elections Panchayat Elections
Advertisment