सरकार से संतुष्ट होकर किसानों का घर वापस लौटना अच्छी बात : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

सरकार से संतुष्ट होकर किसानों का घर वापस लौटना अच्छी बात : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

सरकार से संतुष्ट होकर किसानों का घर वापस लौटना अच्छी बात : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

author-image
IANS
New Update
BJP to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

किसान नेताओं द्वारा आंदोलन वापस लेने की खबर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से भाजपा लोक सभा सांसद संजीव बालियान ने कहा है कि, यह मेरे लिए ही नहीं सबके लिए खुशी की बात है कि जो किसान एक साल से अपने घर नहीं जा पा रहे थे वो अब अपने घर जा रहे हैं और यह अच्छी बात है कि किसान सरकार से संतुष्ट होकर जा रहे हैं।

Advertisment

आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने एमएसपी पर कानून बनाने सहित किसान संगठनों की अन्य मांगों पर कहा कि किसानों की समस्याएं रही हैं और आगे भी रहेंगी, लेकिन जो भी समस्याएं या मुद्दे आएंगे उस पर सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत कर समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि बिना आंदोलन के भी समस्या का समाधान हो सकता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसके राजनीतिक असर पड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति पहले भी ठीक थी और अब और अच्छी हो जायेगी, क्योंकि पहले हर जगह एक ही बात होती थी कि आंदोलन खत्म कराओ। उन्होंने कहा कि अब हम लोगों को अपने कामकाज और अपनी उपलब्धियों के बारे में जाकर बताएंगे।

चुनाव की वजह से कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोधी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव की चिंता तो होती ही है, लेकिन जहां तक इन कानूनों को वापस लेने के फैसले का सवाल है, यह तो होना ही था क्योंकि किसान एक साल से अपने घरों से दूर थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment