logo-image

स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार के कई शहर अंडर-10 में, भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - उपमुख्यमंत्री

स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार के कई शहर अंडर-10 में, भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - उपमुख्यमंत्री

Updated on: 20 Nov 2021, 10:45 PM

पटना:

केंद्र सरकार ने वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम जारी किए हैं। भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में बिहार के कई शहरों ने अंडर-10 में जगह बनाई है एवं कई शहरों की रैंकिंग पूर्व की अपेक्षा बेहतर हुई है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार के अन्य शहर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गंगा टाउन वाले नगर निकाय जिसकी आबादी एक लाख से ज्यादा है, उसमें मुंगेर को दूसरा, पटना को तीसरा और हाजीपुर को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर गंगा टाउन वाले नगर निकाय जिसकी आबादी एक लाख से कम है, वैसे शहरों में सोनपुर को चौथा, सुल्तानगंज को सोलहवां और बख्तियारपुर को अठारहवां स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर वैसे राज्य जहां नगर निकायों की संख्या 100 से ज्यादा है, उसमें बिहार को 13 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जोनल रैंकिंग कैटेगरी में ईस्ट जोन में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगर निकायों में पटना को 44 वीं रैंकिंग मिली है, जबकि पिछले सर्वे में पटना 47 वें स्थान पर रहा था।

उन्होंने बताया कि ईस्ट जोन में 50 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले नगर निकायों में सुपौल को 7 वां, अररिया को 23 वां और लखीसराय को 29 वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न कैटेगरी में अन्य शहरों ने भी पूर्व की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन उसमें और अधिक सुधार की आवश्यकता है, जिसपर सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार की प्राथमिकता में स्वच्छता सर्वोच्च स्थान पर है। बिहार के 24 शहर ओडीएफ प्लस श्रेणी में हैं।

उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के अन्य शहरों की रैंकिंग में भी और अधिक सुधार होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.