बीजेपी से निलंबित नेता और सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की।
इससे पहले पूनम आजाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर मुलाकात की।
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने पिछले हफ्ते ही इसकी घोषणा कर दी थी कि पूनम 13 नवंबर को आप पार्टी से जुड़ जाएंगी। बता दें कि डीडीसीए विवाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार सार्वजनिक हमले के कारण बीजेपी ने कीर्ति को पिछले साल पार्टी से निलंबित कर दिया था। कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं।
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा पूनम का आप से जुड़ना
- अरुण जेटली पर लगातार हमले करते रहे हैं कीर्ति आजाद