राहुल के RSS के महिला विरोधी होने के आरोप पर सुषमा का जवाब, एक नेता से ऐसी बात 'अशोभनीय'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संघ में शॉर्ट स्कर्ट वाली लड़कियों के बयान पर कहा कि ऐसी बातें एक राजनेता के मुंह से अशोभनीय लगती हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संघ में शॉर्ट स्कर्ट वाली लड़कियों के बयान पर कहा कि ऐसी बातें एक राजनेता के मुंह से अशोभनीय लगती हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
राहुल के RSS के महिला विरोधी होने के आरोप पर सुषमा का जवाब, एक नेता से ऐसी बात 'अशोभनीय'

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटो ANI)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संघ में शॉर्ट स्कर्ट वाली लड़कियों के बयान पर कहा कि ऐसी बातें एक राजनेता के मुंह से अशोभनीय लगती हैं।

Advertisment

सुषमा ने कहा, 'यह अशोभनीय है कि राजनेता इस तरह की बातें करें।' यह बात उन्होंने अहमदाबाद के महिला टाउन हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान सुषमा ने इस बात को भी नकारा कि बीजेपी एक महिला विरोधी पार्टी है।

इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी ने 4 महिला मुख्यमंत्री और 4 महिला राज्यपाल दिए हैं।

और पढ़ें: मोकामा में बोले पीएम मोदी, 'बिहार को इस दिवाली में 3750 करोड़ की सौगात मिल रही है'

बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी और आरएसएस महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था, 'इनका (बीजेपी) मेन संगठन आरएसएस है। कितनी महिला हैं उसमें, कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट में? मैंने तो नहीं देखा।'

सुषमा ने इस पर कहा, 'प्रतिस्पर्धी कहते हैं कि बीजेपी एंटी वीमन पार्टी है, लेकिन इसने हमें 4 महिला मुख्यमंत्री और 4 महिला गवर्नर्स दी हैं।'

और पढ़ें: राहुल गांधी के तंज पर स्मृति ने कहा - 'खुदगर्ज', ट्वीट कर ऐसे दिया जवाब

सुषमा ने हॉल में बैठी ऑडियंस को यह भी याद दिलाया कि इस सरकार ने कैबिनेट में 6 महिला मंत्रियों को शामिल किया है। सुषमा ने कहा, 'हमारी सरकार से पहले किसी सरकार में महिलाएं सीसीएस यानी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी की सदस्य नहीं रहीं।'

उन्होंने बताया कि इस सरकार में 4 में से 2 सीसीएस के सदस्य महिलाएं हैं।

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj rahul gandhi congress BJP RSS
Advertisment