बीजेपी ने शुरू किया 'जन आभार दिवस' (Photo Credit- @ANI_news)
देश के कई हिस्सों से नोट बंदी के विरोध में विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन सामने आ रहा है। वहीं इस बीच नागपुर में कांग्रेस के आक्रोश के खिलाफ जन आभार दिवस शुरू कर दिया है।
Nagpur: BJP's 'Jan Abhaar Divas' to counter Congress's #janakroshdiwas, offer sweets and flowers to people working #Maharashtrapic.twitter.com/z5JbYcBwmg
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों और व्यापारियों को मिठाई बांट कर जन आभार दिवस मना रहे हैं।
LIVE: नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद, उप्र, बिहार में ट्रेन रोकी गई, दक्षिण भारत में भी बाज़ार बंद
कांग्रेस पार्टी बंद ना करने के फैसले के बाद अपना विरोध जन आक्रोश दिवस के तौर पर दिखा रहा है। माकपा और भाकपा सहित वामपंथी पार्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस इस बंद में शामिल नहीं होगी और सिर्फ विरोध प्रदर्शन कर रही है।
Source : News Nation Bureau