अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि पर बीजेपी देश भर में आज करेगी काव्यांजलि का आयोजन

बता दें कि 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो गया था। वह कई साल से बीमार चल रहे थे।

बता दें कि 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो गया था। वह कई साल से बीमार चल रहे थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि पर बीजेपी देश भर में आज करेगी काव्यांजलि का आयोजन

अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के एक महीने पूरे होने के पर आज काव्यांजलि का आयोजन करेगी। इस आयोजन में कविताओं का पाठ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 4000 स्थानों और देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि सितंबर 16 को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन का एक महीना पूरा होने पार काव्यांजलि का आोयजन किया जाएगा।

Advertisment

बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी गई कविताओं का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा वाजपेयी की कविताओं की रेकॉर्डिंग भी लोगों को सुनाई जाएगी।

बता दें कि 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो गया था। वह कई साल से बीमार चल रहे थे। तबियत ज्यादा खराब होनो के कारण उन्हें एम्स के आईसीयू वार्ड में रखा गया था।

जन्म 25 दिसंबर 1924 को जन्में वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे। नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद पार्टी ने उन्हें मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाया था।

Source : News Nation Bureau

BJP delhi Kavyanjali program Atal Bihari Vajpayee
Advertisment