कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक समानांतर सरकार नहीं चला सकते: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

पात्रा ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने बयान दिया है कि सिद्धू को पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन बावजूद इसके वो आज दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात को सही ठहरा रहे हैं।

पात्रा ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने बयान दिया है कि सिद्धू को पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन बावजूद इसके वो आज दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात को सही ठहरा रहे हैं।

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक समानांतर सरकार नहीं चला सकते: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू पर संबित पात्रा ने प्रश्न पूछा।

बीजेपी ने एक बार नवजोत सिंह सिद्धू के बहाने कांग्रेस पर हमला कर रही है। इस बार पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर फिर सवाल उठाया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक बार सिद्धू के रवैये और सफाई पर प्रहार किया है। संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आयोजित की गई प्रेसवार्ता पर भी सवाल दागा।

Advertisment

पढ़ें- पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू ने दी सफाई, क्या आलोचकों का मुंह होगा बंद ?

पात्रा ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने बयान दिया है कि सिद्धू को पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन बावजूद इसके वो आज दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात को सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर आज वो किसके कहने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वो राहुल गांधी हैं। इसके बाद संबित पात्रा ने सीधे कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल कर डाला। उन्होंने कहा, तो राहुल गांधी से सीधा सवाल है, राहुल गांधी आप एक समानांतर सरकार देश में नहीं चला सकते हैं। संबित पात्रा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, राहुल गांधी छुपना छोड़ दीजिए, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए और वहां के आर्मी चीफ से गले लग रहे थे, तब आपको उनके चेहरे याद नहीं आये जिन लोगों को वो लोग मारते है, हमारे आर्मी के चीफ सड़क के गुंडे और पाकिस्तान के आर्मी चीफ सोने दे मुंडे।

पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान में बदले सिद्धू के सुर, इमरान खान और बाजवा की तारीफ में पढ़े कसीदे

पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि ये आपके नेताओं को पाकिस्तान में जाकर क्या मिल जाता है, जिस देश ने उनको सब कुछ दिया वो कहते है पाकिस्तान ने उनको पूरी कायनात दे दी।

पढ़ें- सिद्धू पर भड़के सीएम अमरिंदर सिंह, कहा- हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और वो पाक में गले मिल रहे हैं

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लोकपाल पर होने वाली मीटिंग में माल्लिकार्जुन खरगे मीटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे है। संबित पात्रा ने एक बार फिर कांग्रेस और भ्रष्टाचार को जोड़ा और कहा, कांग्रेस के 'C' का मतलब ही भ्रष्टाचार होता है। वो सच्चाई से लड़ना तो चाहते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे उनका स्टैंड कुछ और ही होता है।

Source : Ravikant Rai

BJP congress sambit patra pakistan navjot-singh-sidhu
      
Advertisment