राहुल गांधी जी! किसी भी मजदूर से पैसा नहीं लिया जाएगा, गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश पढ़ें : संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा.

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Sambit Patra

राहुल गांधी जी! किसी भी मजदूर से पैसा नहीं लिया जाएगा: संबित पात्रा( Photo Credit : File Photo)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों (Migrant Labours ) को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों (Special Trains) के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा. पार्टी की यह प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) द्वारा केंद्र सरकार पर हमला करने के बाद आई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि संबंधित राज्य सरकार भी टिकट के लिए भुगतान कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार यह कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के आदेश पर भारत ने पाकिस्‍तान से दर्ज कराया विरोध

उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वह कांग्रेस शासित राज्यों को भी ऐसा ही करने को कहें. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब प्रवासी मजदूरों से किराये का पैसा लेने के लिए रेलवे पर हमला किया था. हालांकि रेलवे ने पीएम केयर्स कोष में 151 करोड़ रुपये का दान दिया है. पात्रा इसी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. पात्रा ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी जी मैंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश संलग्न किए है, जिसमें साफ-साफ लिखा है 'किसी भी स्टेशन पर कोई भी टिकट नहीं बेचा जाएगा.' रेलवे ने 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और राज्य सरकारें 15 फीसदी का भुगतान करेंगी. राज्य सरकार टिकट के पैसों का भुगतान कर सकती हैं (मध्य प्रदेश सरकार भुगतान कर रही है). कांग्रेस शासित राज्यों से ऐसा ही करने के लिए कहिए.''

भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक 'श्रमिक एक्सप्रेस' में गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगभग 1,200 टिकट रेलवे द्वारा संबंधित राज्य सरकार को सौंपे जाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को टिकट की कीमत साफ करनी चाहिए और टिकटों को कामगारों को सौंपना चाहिए. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने निर्णय लिया है कि वह लॉकडाउन की वजह से कार्यस्थलों पर फंसे प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के घर जाने के लिए रेलवे के टिकट का खर्च उठाएगी.

यह भी पढ़ें : पैसे नहीं तो 151 करोड़ रुपए का चंदा क्‍यों दे रही रेलवे, सोनिया के बाद राहुल गांधी ने उठाए सवाल

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने एक बयान में पार्टी के फैसले का ऐलान किया है. एक ट्वीट में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि घर लौट रहे प्रवासी कामगारों को किराये का भुगतान नहीं करना होगा, क्योंकि रेल यात्रा निशुल्क होगी. स्वामी ने कहा, "पीयूष गोयल के दफ्तर से बात की है. केंद्र सरकार 85 प्रतिशत का और राज्य सरकार 15 फीसदी क भुगतान करेंगी. प्रवासी मजदूर निशुल्क जाएंगे. मंत्रालय एक सरकारी बयान में यह स्पष्ट करेगा."

Source : Bhasha

BJP congress rahul gandhi sambit patra Indian Railway Sonia Gandhi Shramik Special Train Migrants Labourr
Advertisment