भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सुपर वीवीआईपी की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। मसला, राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में छठी पंक्ति में जगह देने को लेकर पैदा हुए विवाद से जुड़ा है। बीजेपी ने इस विवाद को अनुचित व निराधार बताया है।
बीजेपी प्रवक्ता जीवी एल नरसिम्हा राव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'देश ने कल (शुक्रवार) हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया, लेकिन कांग्रेस ने इस उत्सव में भी अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को केंद्र में लाकर अनुचित विवाद खड़ा कर दिया है।'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी को बताना चाहता हूं कि हम लोकतंत्र में हैं न कि कुलीनतंत्र में और लोकतंत्र में सरकार नियमों से चलती है। यह व्यक्ति विशेष के अनुसार नहीं कार्य करती है।'
बीजेपी नेता ने कांग्रेस से ऐसी 'ओछी राजनीति' बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय लोकतंत्र का भला नहीं होगा और यह नए भारत के लिए अच्छा नहीं है।
गांधी-नेहरू परिवार के वारिस की आलोचना करते हुए नरसिम्हा ने कहा, 'राहुल गांधी देश को बताना चाहते हैं कि वह सुपर वीवीआईपी हैं। इसलिए उन्हें चाहे कोई पद न हो और वह प्रोटोकोल की सूची में न हो फिर भी उनको सबसे आगे होना चाहिए।'
राव की यह टिप्पणी आने से पहले कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस का आरोप था कि कांग्रेस प्रमुख को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में छठी पंक्ति में जगह देना सरकार की ओछी राजनीति का परिचायक है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS