RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन (पीटीआई)
केरल में जारी राजनीतिक हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से राज्य में जारी राजनीतिक हिंसा रोकने का आग्रह किया है।
बता दें कि शनिवार रात केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में आरएसएस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से राज्य में माहौल ख़राब है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
राजनाथ ने ट्वीट किया, 'राज्य में राजनीतिक हिंसा की हाल की घटनाओं पर केरल के मुख्यमंत्री से बात की।'
Spoke to Kerala CM Shri Pinrayi Vijayan today regarding the recent incidents of political violence in the state. 1/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 30, 2017
उन्होंने कहा, 'मैंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की है। लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है। मुझे उम्मीद है कि केरल में राजनीतिक हिंसा को रोका जाएगा और अपराधियों के साथ शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी।'
I have expressed my concern with the law and order situation in the state of Kerala. Political violence is unacceptable in a democracy. 2/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 30, 2017
कथित तौर पर ये आरोपी सत्तारुढ़ पार्टी सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) से जुड़े हैं। बीजेपी ने इस वारदात को राजनैतिक हत्या करार दिया है। पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि इस हत्या के पीछे राजनीतिक पार्टी का हाथ है।
गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को राजनीतिक रंग न दे विपक्ष: अरुण जेटली
वहीं पुलिस का कहना है कि केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम के नजदीक एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शनिवार रात धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि यह हमला रात करीब नौ बजे हुआ था और हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया।
केरल के पादरी का विवादित बयान, 'जींस-टीशर्ट पहनने वाली लड़कियों को समुद्र में डुबो दो'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us