Bengal Violence: नहीं थम रही सांप्रदायिक हिंसा, भाजपा की शोभा यात्रा पर हुगली में पथराव-आगजनी

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भारतीय जनता पार्टी की रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान ताजा हिंसा और आगजनी हुई. शोभा यात्रा पर पथराव कर उपद्रिवयों ने आगजनी भी की.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Hoogly Violence

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रविवार को फिर भड़की सांप्रदायिक हिंसा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली (Hooghly Violence) के रिशरा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रामनवमी (Ramnavmi) शोभा यात्रा के दौरान ताजा हिंसा (Ramnavmi Violence) और आगजनी हुई. पथराव की भी सूचना मिली है. शोभा यात्रा (Ramnavmi Shobha Yatra) में बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद थे, जब उपद्रवियों ने हंगामा किया. शोभा यात्रा का आयोजन भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किया गया था. बीजेपी का दावा है कि विधायक बिमन घोष हमले में घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त चंदननगर अमित जबलगीर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisment

हुगली हिंसा के लिए टीएमसी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'हुगली में जो हुआ, वही हावड़ा में हुआ था. भाजपा पूर्व नियोजित तरीके से दंगे भड़काने और लोगों को उकसाने की कोशिश कर रही है.' कुणाल घोष ने कहा, 'हम और जानकारी जुटा रहे हैं. भाजपा नेता आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन अधिक दंगे भड़का सकता है... सुकांत मजूमदार या दिलीप घोष.' इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हावड़ा हिंसा पर बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर पथराव करने वालों को क्लीनचिट दे दी थी. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टीएमसी की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था. 

यह भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar: अमित शाह बोले- दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी BJP

रामनवमी पर हिंसा से जल उठे बंगाल के कई शहर
हुगली में हिंसा हावड़ा में रामनवमी की झड़पों के कुछ दिनों बाद हुई. झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कारों में आग लगा दी गई. इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया, जिसके बाद इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी की एनआईए जांच की मांग
इस बीच भाजपा की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि वह संसद में रामनवमी जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल में हाल में हुई हिंसा पर सोमवार को चर्चा की मांग करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं हिंसा के इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को सदन में तत्काल उठाने के लिए कहूंगी. शून्यकाल के दौरान भी इस मुद्दे को उठाने का भी प्रयास करूंगी.' हुगली हिंसा पर लॉकेट चटर्जी बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी पर हमलावर हैं. लॉकेट बंगाल हिंसा की एनआईए द्वारा जांच की मांग भी कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- असम तो स्वर्ग है, लेकिन दिल्ली के 60% लोग नर्क...

बीजेपी अध्यक्ष को पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान के शक्तिग्रह में शनिवार शाम अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी. बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार रविवार को हावड़ा के शिबपुर में पंचशील अपार्टमेंट में स्थानीय निवासियों से मिलने पहुंचे, जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान तोड़फोड़ की सूचना मिली थी. हालांकि इलाके में निषेधाज्ञा लागू होने से पुलिस ने मजूमदार को साइट पर जाने से रोक दिया. इसी तरह उन्हें हावड़ा में शिबपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने से रोका गया था. इस पर सुकांत मजूमदार ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सभी के लिए नहीं, बल्कि एक धर्म के लोगों के लिए हैं.' हावड़ा में व्याप्त तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि भगवा दल ने एक महीने से इसकी योजना बना रखी थी.

HIGHLIGHTS

  • अब बीजेपी की रामनवमी पर शोभा यात्रा हुई सांप्रदायिक हिंसा का शिकार
  • उपद्रवियों ने शोभा यात्रा पर पथराव कर की आगजनी, बिमन घोष हुए घायल
  • हिंसा पर बीजेपी-टीएमसी के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप का दौर है जारी
रामनवमी हिंसा West Bengal पथराव Ramnavmi Violence Hooghly Violence बीजेपी शोभा यात्रा BJP ममता बनर्जी हुगली हिंसा बंगाल हिंसा Ramnavmi Shobha Yatra पश्चिम बंगाल BJP Shobha Yatra Ramnavmi Mamata Banerjee VHP tmc
      
Advertisment