सामना पर प्रतिबंध की मांग को शिव सेना ने बताया आपातकाल, बीजेपी ने सामना को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है

बीजेपी नेता के चुनाव आयोग से शिव सेना के मुखपत्र सामना पर तीन दिनों की पाबंदी लगाए जाने की मांग को सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आपातकाल करार दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सामना पर प्रतिबंध की मांग को शिव सेना ने बताया आपातकाल, बीजेपी ने सामना को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता के चुनाव आयोग से शिव सेना के मुखपत्र सामना पर तीन दिनों की पाबंदी लगाए जाने की मांग को सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आपातकाल करार दिया है।

Advertisment

महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सामना के प्रकाशन पर चुनाव से दो दिन पहले प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से दो दिन पहले प्रचार पर आयोग प्रतिबंध लगाता है, इसलिए 16. 20 और 21 फरवरी को सामना पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

महाराष्ट्र में 10 नगर निगम और 25 जिला परिषद के लिए दो चरणों में 16 और 21 फरवरी को चुनाव होना है।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में हो सकते हैं मध्यवधि चुनाव, शिवसेना ने दिए संकेत

बीजेपी की इस मांग पर पलटवार करते हुए उद्धव ने कहा, 'सामना को कभी भी बंद नहीं किया जा सकता।' बाद में पुणे में एक रैली करते हुए उन्होंने इसे आपातकाल से जोड़ दिया।

ठाकरे ने कहा, 'मुझे अभी इस बात की जानकारी मिली है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर सामना को 16, 20 और 21 फरवरी को बंद किए जाने की मांग की है। मेरा सवाल यह है कि अगर आप इंदिरा गांधी को आपातकाल के लिए जिम्मेदार बताते हैं तो फिर यह क्या आपातकाल नहीं है?'

और पढ़ें: रायगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस-शिवसेना का 'पवित्र गठबंधन'

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र स्थानीय चुनाव के पहले बीजेपी और शिवसेना में फिर ठनी
  • बीजेपी ने की शिवसेना के मुखपत्र सामना को बैन करने की मांग
  • सेना ने कहा सामना पर प्रतिबंध आपातकाल जैसी स्थिति

Source : News State Buraeu

Shiv Sena Saamana Shweta Shalini BMC polls
      
Advertisment