'कांग्रेस बताए कि वह हिंदुस्तान में है या चीन-पाकिस्तान के साथ'

भाजपा ने जम्मू एवं कश्मीर के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की आलोचना करते हुए सोमवार को इसे 'गुप्तचर गठबंधन' करार दिया और कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य अनुच्छेद 370 बहाल करना है जो पाकिस्तान चाहता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sambit Patra

बीजेपी का कांग्रेस पर तगड़ा हमला.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

भाजपा ने जम्मू एवं कश्मीर के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की आलोचना करते हुए सोमवार को इसे 'गुप्तचर गठबंधन' करार दिया और कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य अनुच्छेद 370 बहाल करना है जो पाकिस्तान चाहता है. बीजेपी ने पूछा है कि अब जबकि कांग्रेस गुपकर गठबंधन में शामिल हो गई है, तो उसे यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के उस बयान का समर्थन करती है जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए कथित तौर पर चीन से मदद की बात की थी. इसके साथ ही भाजपा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के तिरंगा नहीं उठाने संबंधी बयान पर भी कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा.

Advertisment

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'ये गपुकर है या गुप्तचर है? ये कौन सा गठबंधन है? ये गुप्तचर गठबंधन क्या चाहता है?... ये वही चाहता है जो पाकिस्तान चाहता है, जो हिन्दुस्तान के दुश्मन देश चाहते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास ओर सबका विश्वास' के सपने का आगे बढ़ाते हुए जम्मू एवं कश्मीर के विकास में लगे हुए हैं. वहीं कुछ राजनीतिक दल ऐसे हें जो देश का अहित सोचते हैं. पात्रा ने कहा कि गुपकर गठबंधन को मुख्य उद्देश्य अनुच्छेद 370 को रोकना है. उन्होंने कहा, ये बहुत ही धिक्कार का विषय है. ये कोई चीन और पाकिस्तान का कानून नहीं है जिसे वे रोकना चाह रहे हैं. ये हिन्दुस्तान का कानून है और इसे यहां की संसद ने बनाया है और लोकतांत्रिक तरीके से बनाया है.'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गुपकर गठबंधन में शामिल एक दल के नेता फारुक अब्दुल्ला कहते हैं कि वह चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे जबकि दूसरे दल की नेता महबूबा मुफ्ती कह रही है कि वह तिरंगा नहीं उठाएंगी और ना ही उठाने देंगी. उन्होंने कहा, 'एक चीन के साथ मिलना चाहता है और दूसरा तिरंगा नहीं उठाना चाहता है. इन सबके बीच पी चिदम्बरम कहते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाना अनुचित है और हम इसकी वापसी चाहते हैं. ये सब जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान भी यही चाहता है. पाकिस्तान ने हर मंच पर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. हर जगह कह रहा है कि अनुच्छेद 370 हटना अच्छी बात नहीं है. इसे वापस किया जाना चाहिए, यह कहते हुए वह संयुक्त राष्ट्र तक चला गया. ये गुप्तचर अलायंस भी वहीं कह रहा है. उसमें राहुलजी और सोनियाजी सम्मिलित हैं.'

भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वे अब्दुल्ला ओर महबूबा मुफ्ती के बयानों के साथ हैं या उसके खिलाफ. उन्होंने पूछा, 'आप इनको खारिज करते हैं या समर्थन करते हैं. आप इन वाकयों के साथ खड़े हैं या विरोध में खड़े हैं.' पात्रा ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी के उस बयान का हवाला देते हुए राहु्ल गांधी पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पूर्व पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साधा और उन्हें कथित तौर पर 'पिकनिकिंग प्रेसिडेंट' कहा था. 

Source : News Nation Bureau

गुपकर गठबंधन संबित पात्रा जम्मू कश्मीर rahul gandhi बीजेपी Sonia Gandhi Gupkar jammu-kashmir सोनिया गांधी BJP राहुल गांधी Article 370 china जम्मू-कश्मीर congress Gupkar Group pakistan
      
Advertisment