Advertisment

बीजेपी ने राहुल गांधी की कर दी खिंचाई, 15 मिनट बोलने देने की बात पर शेयर किया वीडियो

इस वीडियो में राहुल गांधी के संसद में दिए गए अलग-अलग भाषणों के क्लिप को जोड़ा गया है जिसमें उनकी जुबान फिसलती दिख रही है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बीजेपी ने राहुल गांधी की कर दी खिंचाई, 15 मिनट बोलने देने की बात पर शेयर किया वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन पर नए-नए तरीकों से पलटवार कर रही है।

राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर मांग की थी कि उन्हें संसद में बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाय। इस पर बीजेपी ने ट्विटर पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर उन पर तंज मारा है।

इस वीडियो में राहुल गांधी के संसद में दिए गए अलग-अलग भाषणों के क्लिप को जोड़ा गया है जिसमें उनकी जुबान फिसलती दिख रही है।

बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी पर 1 मिनट 42 सेकंड के वीडियो पर लिखा गया है, 'राहुल जी, हम सभी चाहते हैं कि आप संसद में बोलें... लेकिन हम इस प्रकार के मनोरंजन से कैसे भाग सकते हैं!'

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी संसद में 15 मिनट बोलने देने की बात कह कर लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। उन्हीं की पार्टी के सांसदों ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी।

इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी निशाना साधते हुए सोमवार को कहा था कि राहुल गांधी को 15 मिनट बोलना है और वे 15 दिन से यही बोल रहे हैं। जो व्यक्ति दो लाइन बिना मोबाइल देखे बोल नहीं सकता वो 15 मिनट क्या बोलेगा। पिछली बार बोले तो भूकंप ला रहे थे और आलू फैक्ट्री लगा रहे थे।

उन्होंने कहा, '15 साल से सांसद रहे राहुल गांधी रोज 15 मिनट बोलने की प्रैक्टिस कर मम्मी को सुना रहे हैं। 15 लाइन नहीं लिख पाने वाले को 15 मिनट बोलना है। आज आप मंच पर थे तो क्यों नहीं बोला, तमाम कैमरे आपके सामने थे।'

उल्लेखनीय है कि 'संविधान बचाओ' अभियान के दौरान दोहराया था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाय तो वह सरकार को इस तरह घेरेंगे कि मोदी जी वहां खड़े नहीं रह पाएंगे।

साथ ही कांग्रेस ने मंगलवार को ट्विटर के जरिये ऑनलाइन पोल में सवाल किया, 'क्या आप सोचते हैं कि पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 15 मिनट के डिबेट की चुनौती की हिम्मत जुटा पाएंगे?'

और पढ़ें: संबित पात्रा का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- यह लोकतंत्र और परिवारवाद के बीच मुकाबला है

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress sambit patra BJP Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment