New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/24/84-rahul.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस वीडियो में राहुल गांधी के संसद में दिए गए अलग-अलग भाषणों के क्लिप को जोड़ा गया है जिसमें उनकी जुबान फिसलती दिख रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन पर नए-नए तरीकों से पलटवार कर रही है।
राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर मांग की थी कि उन्हें संसद में बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाय। इस पर बीजेपी ने ट्विटर पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर उन पर तंज मारा है।
इस वीडियो में राहुल गांधी के संसद में दिए गए अलग-अलग भाषणों के क्लिप को जोड़ा गया है जिसमें उनकी जुबान फिसलती दिख रही है।
बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी पर 1 मिनट 42 सेकंड के वीडियो पर लिखा गया है, 'राहुल जी, हम सभी चाहते हैं कि आप संसद में बोलें... लेकिन हम इस प्रकार के मनोरंजन से कैसे भाग सकते हैं!'
Rahul ji, we all want you to speak in Parliament... How can we let go off such fun! pic.twitter.com/HQyc3IfETX
— BJP (@BJP4India) April 24, 2018
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी संसद में 15 मिनट बोलने देने की बात कह कर लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। उन्हीं की पार्टी के सांसदों ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी।
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी निशाना साधते हुए सोमवार को कहा था कि राहुल गांधी को 15 मिनट बोलना है और वे 15 दिन से यही बोल रहे हैं। जो व्यक्ति दो लाइन बिना मोबाइल देखे बोल नहीं सकता वो 15 मिनट क्या बोलेगा। पिछली बार बोले तो भूकंप ला रहे थे और आलू फैक्ट्री लगा रहे थे।
उन्होंने कहा, '15 साल से सांसद रहे राहुल गांधी रोज 15 मिनट बोलने की प्रैक्टिस कर मम्मी को सुना रहे हैं। 15 लाइन नहीं लिख पाने वाले को 15 मिनट बोलना है। आज आप मंच पर थे तो क्यों नहीं बोला, तमाम कैमरे आपके सामने थे।'
उल्लेखनीय है कि 'संविधान बचाओ' अभियान के दौरान दोहराया था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाय तो वह सरकार को इस तरह घेरेंगे कि मोदी जी वहां खड़े नहीं रह पाएंगे।
साथ ही कांग्रेस ने मंगलवार को ट्विटर के जरिये ऑनलाइन पोल में सवाल किया, 'क्या आप सोचते हैं कि पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 15 मिनट के डिबेट की चुनौती की हिम्मत जुटा पाएंगे?'
Do you think PM Modi will be brave enough to accept Congress President Rahul Gandhi’s challenge to a 15-minute debate? #IndiaSpeaks #RahulDaresModi
— Congress (@INCIndia) April 24, 2018
और पढ़ें: संबित पात्रा का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- यह लोकतंत्र और परिवारवाद के बीच मुकाबला है
Source : News Nation Bureau